कुश्ती दंगल सफीहाबाद सोनीपत 17/4/2021 बहुत ही अच्छा दंगल का आयोजन कमेटी ने किया सभी पहलवानों की कुश्ती निष्पक्ष कराई और ज्यादा से ज्यादा पहलवानों को इनाम दिया गया प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि यहा ग्रीको रोमन को भी फ्रीस्टाइल कुश्ती के समान दर्जा दिया गया और ज्यादा से ज्यादा ग्रीको रोमन कुश्तिया कराई गई। यहां आए सभी अतिथि गण का कहना था कि यहां के कोच साहब का लक्ष्य ग्रीको रोमन कुश्ती को आगे बढ़ाना वह ओलंपिक जैसे खेल में सवर्ण पदक दिलाने का है हम कोच साहब को उनके और उनके बच्चो के सुनहरे भविष्य की कामना करते है और इस सराहनीय काम के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद करते है
स्वामी भूमानाद कुश्ती अकडेमी नरेला रोड सफ़िहाबाद में स्थित है | यहाँ पर सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जाती है जैसे हॉस्टल की सुविधा मैश की सुविधा और एक अच्छा वातावरण |