आज हरियाणा के रोहतक जिले के गिझी में कुश्ती दंगल का आयोजन कराया गया जिसमे 1 नंबर की कुश्ती का मुकाबला कृष्ण बैयापुरिया वह हितेश बमडोली के बीच हुआ और बाकी कुश्तियां भी कमेटी ने अच्छे ढंग से कराने की कोशिश की पर कही न कही कमेटी के अनुभव की कमी के कारण बहुत सारी कुश्तियां हो नही पाई और 1100, 2100, 3100, 5100 पर लड़ने वाले पहलवानों को निराश होकर लोटना पड़ा। गिजी गांव की कमेटी के द्वारा यह एक अच्छा प्रयास था हम असा करते है आने वाले समय में इस से भी बड़ा और अच्छा दंगल का कमेटी के द्वारा सफल आयोजन हो ।
- पहली कुश्ती कृष्ण बैंयापुर वह हितेश मोहम्दपुर के बिच बराबर रही |
- मुख्य अतिथि चौधरी दीपेंदर हूडा जी थे जो कोरोना के कारण आ नहीं सके |
- कुश्ती के प्रमुख आयोजक कर्ता गिझी के ही प्रिंस पहलवान थे |