खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुसी की बात है की कोरोना काल के कम होने के कारण पोस्टपोंड हो रही Cadet World Wrestling Championship 2021 अब जुलाई में होने जा रही है जिसकी तैयारियों में पहलवान जुट गए है आइये तो जानते ट्रायल कब और कहा होंगे |
Haryana Milk Man Sun Deepak Punia Wrestler Biography in हिंदी
2021 Cadet World Wrestling Championship जो 19 से 25 जुलाई 2021 तक बुडापेस्ट हंगरी में होने जा रही है । Wrestling Fedration of India (WFI) उपरोक्त विश्व चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिनांक 21/06/2021 को चयन प्रक्षिशण दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित करने जा रही है। ट्रायल फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला कुश्ती की सभी 10 भार श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा।
- Khelo India Youth Games 2021 कोन ले सकता है भाग सम्पूर्ण जानकारी ?
- Khelo India News 2021: हरियाणा को मिला बड़ा बजट पूरी जानकारी हिंदी में|
2021 Cadet National Championship के पदक विजेता खिलाड़ी ही ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। वजन 21/06/2021 को प्रातः 7 बजे आयोजित किया जाएगा और वजन में कोई छूट नहीं दी जाएगी।