कल 21/7/2021 को Cadet World Championship Wrestling का तीसरा दिन था यह तीसरा दिन कुछ भारतीय पहलवानो के लिए अच्छा रहा कुछ के लिए खराब तीसरे दिन हमारे पहलवानो ने 3 मैडल जीते जिसमे 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ थे |
इसमें सिल्वर मैडल 80 किलोग्राम के पहलवान जसकरण ने जीता और और ब्रोंज मैडल 71 किलोग्राम के जयदीप और 51 किलोग्राम के चिराग ने जीता | चिराग ने कल अपना सेमीफइनल मुकाबला ईरान के पहलवान से 6-0 से गवा दिया था उसके बाद उनके पास ब्रॉन्ज़ का मौका था और उसमे चिराग ने अज़रबैजान के पहलवान को 9-6 से हराकर ब्रॉज़ मैडल जित लिया और उसके बाद जयदीप ने भी अर्मेनिया के पहलवान को 7-3 से हराकर ब्रॉन्ज़ मैडल पर कब्ज़ा कर लिया |
अब बात करते है महिला कुश्ती की आज महिला कुश्ती के 5 वजन के ही मुकाबले हुए है जिसमे
43 किलोग्राम भर वर्ग में तन्नू पहलवान ने कजाकिस्तान के पहलवान को सेमीफइनल में 8-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है | अब उनका फाइनल मुकाबला BELARUS के पहलवान से होगा |

49 किलोग्राम में नेहा चोगले ने अपना पहला ही मुकाबला 10-0 से गवा दिया |
57 किलोग्राम में हंसाबेन राठौर ने Q/F मुकाबला कजाकिस्तान के पहलवान से 9-3 से गवा दिया |

65 किलोग्राम भार वर्ग में वर्षा पहलवान अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और सेमीफइनल मुकाबला 2-2 से जितने वाली थी पर लास्ट के 2 3 सेकेंड में टाइम का अंदाजा न होने के कारण हंगरी की पहलवान को 2 पॉइंट दे बैठी अब उनके पास ब्रॉन्ज़ मैडल का चांस बचा है |

उसके बाद 73 किलोग्राम में प्रिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है उन्होंने सेमीफइनल में रसिआ की पहलवान को एक तरफ़ा 9-0 से हराया |
