दोस्तों जैसा की आप जानते है फ्री स्टाइल में 125 किलोग्राम के सुमित मलिक ने हल ही में क्वालीफाई किया है और महिलाओ में 50 किलोग्राम में सीमा बीएस एक मैच दूर है अपने ओलिंपिक सफर से और उसके बाद 8/5/2021 से सुरु है ग्रीको रोमन स्टाइल के मुकाबले जिनमे इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी | हम उम्मीद करेंगे ये 5 खिलाडी Greco Roman Olympic Qualifiers अच्छा पर्दर्सन करे और जो हालत भारत में ग्रीको कुश्ती के है उनमे धीरे धीरे सुधार आये और हमें और ज्यादा ओलम्पियन पहलवान ग्रीको रोमन के देखने को मिले | तो आइये एक नजर डालते है इन सभी पहलवानो की उपलब्धियों पर |
Greco Roman Olympic Qualifiers में पांच पहलवान:-
60 किलोग्राम भर वर्ग में सचिन राणा जो इंडियन रेलवे में कार्यरत है और हल ही में नेशनल में गोल्ड और सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल अपने नाम किया है |
77 किलोग्राम भर वर्ग में आते है गुरप्रीत सिंह जो पंजाब पुलिस में कार्यरत है गुरप्रीत 7 बार नेशनल के गोल्ड मेडलिस्ट,दो बार के कॉमन वेल्थ चैंपियन, 3 बार एशियाई खेलो में मैडल 1 सिल्वर 2 कास्य और वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में दो बार गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है | इनसे बहुत ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है |
97 किलोग्राम भर वर्ग के पहलवान है दीपांशु अहलावत जो इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत है ये भी हाल ही के सीनियर नेशनल के गोल्ड मेडलिस्ट है और ३ बार एशियाई चैंपियन रह चुके है 1 सिल्वर 2 कास्य पदक इनके नाम है | इंटरनेशनल सस्तर पर इनके नाम बहुत सारे मैडल है|
87 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवान सुनील कुमार के बारे में बता दे उन्होंने 2020 में 27 साल बाद भारतीय ग्रीको रोमन कुश्ती को गोल्ड मैडल दिलाया था, वह नेशनल में कई बार के गोल्ड मेडलिस्ट है | उनसे अबकी बार उम्मीद जताई जा रही है |
67 किलोग्राम भर वर्ग में है आशु ने 2020 एशियाई खेलो में भारत को कास्य पदक दिलाया था और ये कई बार के नेशनल मेडलिस्ट है |