जैसा की आपको पता है 2 दिन पहले फ्री स्टाइल कुश्ती की टीम ने सबसे ज्यादा पॉइंट लेकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर इतिहास रचा था ऐसा ही कुछ होने वाला था आज सायद अगर हमारी दो पहलवान चोटिल नहीं होती तो चौथे दिन निकिता पहलवान को सेमिफनल के लास्ट राउंड में चोट लग गयी थी वो आज ब्रोंज मैडल के लिए मुकाबला नहीं खेल पायी और आज फिर से हर्षिता पहलवान को ब्रोंज मैडल की बाउट के दौरान दूसरे राउंड में हंगरी की पहलवान से चोट लग गयी एक बार तो पहलवान ने वापसी की पर दोबारा दर्द इतना बढ़ गया की उन्हें वापस लौटना पड़ा और वह मुकाबला हंगरी की पहलवान जित गयी |
कोमल पहलवान ने 46 किलोग्राम में जीता गोल्ड जानिए सभी मुकाबलों का हाल कोनसा किसके साथ हुआ

इस प्रकार भारत के महिला कुश्ती में 5 मैडल आये जिसमे 3 गोल्ड और 2 ब्रोंज थे | भारत सुरु में आज आधे दिन तक पॉइंट टेबल में टॉप पर चल रहा था पर ये दो मुकाबले नहीं होने के कारण USA की टीम ने बाजी मार ली और भारत 139 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर रहा पहले पायदान पर 149 पॉइंट के साथ USA की टीम रही और वही तीसरे पायदान पर 134 पॉइंट के साथ रसिया की टीम रही |