कुछ दिन पहले हुई कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल्स प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक आयोजन को देखते हुए फेडरेशन ने Junior World Championship 2021 जिसका आयोजन 16 से 22 अगस्त के बिच Ufa, Russia में होने जा रही है | उसके ट्रायल्स कराने का फैसला लिया है जो 5 जुलाई 2021 को इंदिरा गाँधी इंदौर स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होगी |
प्रतियोगिता को ग्रीको रोमन, फ्री स्टाइल और महिला कुश्ती की सभी भार श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा | जिन खिलाड़ियों ने 2021 की नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीते है वही खिलाडी ट्रायल्स प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र है | वजन 5 जुलाई की सुबह ही लिया जाएगा जिसमे कोई छूट नहीं दी जाएगी |
सभी खिलाड़ियों को फेडरेशन का सख्त आदेश है अपने साथ कोरोना टेस्ट की (RT-PCR) रिपोर्ट लेकर आए उसके बिना किसी भी खिलाड़ी को एंट्री नहीं दी जाएगी |