जैसा की आपको पता है भारतीय कुश्ती संघ ने 5 जुलाई 2021 को जूनियर पहलवानो के Junior Wrestling World Championship 2021 में जाने के लिए ट्रायल्स कराये थे उनका आयोजन सफलतापूर्ण तरीके से हुआ है लेकिन इस महामारी को देखते हुए यह इतना आसान नहीं था इसके लिए हमे धन्यवाद देना होगा अपनी फेडरेशन और उसके चैयरमेन श्री बृजभूषण सरन सिंह जी का जिन्होंने साल भर से चल रही कोरोना जैसी महामारी में भी पहलवानो का कोई नुकसान नहीं होने दिया सभी केटेगरी के नेशनल कराये और अभी दूसरा कोरोना काल खतम होते ही कैडेट और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने के लिए पहलवानो के ट्रायल्स सफलतापूर्वक कराये |
तो आइये देखते है कोनसी केटेगरी में किस पहलवान ने शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने का कोटा हासिल किया है|

कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने वाले पहलवानो की सूचि भी देखे |
Junior Wrestling World Championship 2021 Trials Result
1. FREE STYLE WRESTLING में क्वालीफाई करने वाले पहलवान
- 57kg- Subham(Haryana)
- 61kg- Ravinder(SSCB)
- 65kg- Rohit(Haryana)
- 70kg- Jaideep(Haryana)
- 74kg- Yash(Utrakhand)
- 79kg- Gourav Baliyan(UP)
- 86kg- Vetal(Maharasthra)
- 92kg- Prithviraj(Maharashtra)
- 97kg- Deepak(Haryana)
- 125kg- Anirudh Kumar(Delhi)
2. GRECO ROMAN WRESTLING में क्वालीफाई करने वाले पहलवान
- 55kg- Anoop Kumar (Arunachal Pardesh)
- 60kg- Vikash(haryana)
- 63kg- Anil(Haryana)
- 67kg- Deepak(Delhi)
- 72kg- Vikash(Haryana)
- 77kg- Deepak(SSCB)
- 82kg- Ravi(SSCB)
- 87kg- Sonu(Haryana)
- 97kg- Narendar Cheema(Panjab)
- 130kg-Parvesh(Haryana)
3. WOMEN WRESTLING में क्वालीफाई करने वाली पहलवान
- 50KG- Simaran(Delhi)
- 53kg- Pinki(Haryana)
- 55kg- Sito(Haryana)
- 57kg- Manshi(Haryana)
- 59kg- kususm(Haryana)
- 62kg- Sanju(Haryana)
- 65kg- Bhateri(Haryana)
- 68kg- Arju(Haryana)
- 72kg- Saneh(Haryana)
- 76kg- Bipasha(Delhi)
भारतीय कुश्ती संघ के चैयरमेन ब्रिज भुसन सरन सिंह जी ने सभी पहलवानो को सम्बोधित किया उनको आने वाली चैंपियनशिप के लिए आशीर्वाद और सुभकामए दी |