बुदापेस्ट हंगरी में चल रही कैडेट वर्ल्ड चैम्पयनशिप में तन्नू और प्रिया के बाद आज कोमल ने भी गोल्ड जित लिया है उन्होंने अज़रबैजान की पहलवान को फाइनल में 7-2 से हराया | इस से पहले कोमल ने 2019 में भी 40 किलोग्राम में खलते हुए वल्र्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था और कैडेट एसीएन चैंपियनशिप में सिल्वर से संतोष करना पड़ा था |
Komal 46 kg Wrestler Win Gold Medal all Bout Summary
2021 कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कोमल ने जबरदस्त धमाके दार सुरुवात करते हुए पहले ही मुकाबले में उक्रैन की पहलवान को 5-0 से हराया
उसके बाद क्वार्टरफईनल में अपना पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रही और पहले मुकाबले में बुल्गेरिया के पहलवान को 12-1 से हारने वाली USA की पहलवान को जबरदस्त टक्कर देते हुए 8-7 से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया

अब सेमीफइनल में उनका मुकाबला होना था 2021 की कैडेट UROPION CHAMPIONSHIP की गोल्ड मेडलिस्ट बेलारूस की पहलवान से पर कोमल ने इस पहलवान को एकतरफा 11-0 के मार्जिन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया |
अब फाइनल में उनके सामने थी अज़रबैजान की पहलवान यहाँ भी कोमल ने कड़ा मुकाबला दिखाते हुए विरोधी पहलवान को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अज़रबैजान की पहलवान बस 2 पॉइंट ही ले पायी और वहीं कोमल ने 7 पॉइंट लेकर 7-2 से मुकाबला जित वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब अपने नाम कर लिया |
