19 जुलाई से बुदापेस्ट हंगरी में चल रही Cadet World Championship Wrestling 2021 में अमन गुलिआ के बाद अब सागर जागलान ने 80 किलोग्राम भर वर्ग में गोल्ड जित लिया है उनसे बहुत उमीदे थी और वह उमीदो पर खरे उतरे | सागर जागलान हरियाणा से है और अश्विनी अखाडा खरखौदा में प्रैक्टिस करते है |
सागर पहलवान का पहला क्वालिफिकेशन मुकाबला बुल्गेरिआ के पहलवान से हुआ यहाँ पहले राउंड में 9-3 से पिछड़ रहे सागर ने दूसरे राउंड में धमाकेदार वापसी करते हुए 12 पॉइंट लेकर 15-10 से मुकाबला अपने नाम कर लिया |
Aman Gulia Wrestler 48kg Won Gold Medal in Cadet World Championship Wrestling 2021
अगला मुकाबला सागर का क्वार्टरफईनल के लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की तरफ से खेल रहे पहलवान मुस्ज़ा के साथ होना था यहाँ भी सागर ने कड़ी टक्कर दिखाई पहला हाफ 4-4 से बराबर रहा और फिर दूसरे राउंड में सागर ने 10 पॉइंट ओर हासिल किये वही दूसरे पहलवान 5 पॉइंट ही ले पाए और इसलिए सागर ने यह मुकाबला भी 14-9 से जित लिया और क्वार्टरफईनल में प्रवेश कर लिया |
क्वार्टरफईनल में सागर का मुकाबला अज़रबैजान के पहलवान से हुआ यहाँ भी सागर ने 12-4 से एकतरफा जित हासिल की और सेमीफइनल में जगह पक्की कर ली |
अब सेमीफइनल की राह सागर जागलान के लिए इतनी आसान नहीं थी यहाँ सागर का मुकाबला जॉर्जिया के पहलवान से होना था | इस मुकाबले के पहले राउंड में सागर 5-1 से पीछे थे अगले राउंड में जबरदस्त वापसी करते हुए सागर ने 5 पॉइंट हासिल किये और वही जॉर्जिया के पहलवान को बस एक पॉइंट ही लेने दिया और इस प्रकार आखिरी समय में मुकाबला 6-6 से सागर के नाम रहा और 48 किलोग्राम भर वर्ग के पहलवान अमन गुलिआ के बाद फाइनल में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए |
उसके बाद फाइनल में उनके सामने थे USA के पहलवान जेम्स मोकलेर जिनसे सागर की कड़ी टक्कर मानी जा रही थी पर सागर ने USA के पहलवान को एक पॉइंट भी नहीं लेने दिया | पहले राउंड में सागर 2-0 से आगे रहे दूसरे राउंड में सागर ने 2 पॉइंट और लेकर 4-0 की बढ़त बना ली और वही USA के पहलवान जेम्स मोकलर आखरी समय तक पॉइंट की तलाश में रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए |