आज ओलिंपिक में भारतीय कुश्ती के लिए बड़ी दुख की खबर है अपना पहला ओलिंपिक खेल रही और मैडल की हॉप मानी जा रही Wrestler Sonam Malik ने अपना पहला मुकाबला मंगोलिआ की पहलवान से 2-2 से गवा दिया है सुरु से ही अटैकिंग मूड में अपना नैचरल गेम खेल रही Sonam Malik पहले हाल्फ में 1-0 से आगे थी दूसरे हाल्फ में भी Sonam Malik ने आते ही मंगोलिया की पहलवान को बहार धकेल कर 1 पॉइंट लिया और मैच में 2-0 से बढ़ोतरी बना ली पर आजका दिन खराब होने के कारन अंतिम कुछ छणो में 2 पॉइंट दे बैठी उसके बाद जब तक सोनम पॉइंट के लिए अटेक करती तब तक दूसरे हाफ का समय हो चूका था और इस प्रकार मंगोलिआ की पहलवान ने यह मुकाबला 2-2 जीत लिया | दोस्तों अब तो यही उम्मीद है की मंगोलिआ की यह पहलवान फाइनल तक जाये और हमारी पहलवान जिनका आजका दिन खराब था उनको एक मौका और मिले ब्रोंज के लिए |