हंगरी में चल रही कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में तन्नू ने वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है तन्नू ने अपने सारे मुकाबले एक तरफ़ा जीते है तन्नू ने किसी भी मुकाबले में विरोधी पहलवान को एक पॉइंट तक नहीं लेने दिया
फाइनल मुकाबले के सुरु में ढीली दिख रही तन्नू ने दूसरे राउंड में जबरदस्त खेल दिखाते हुए पॉइंट की लाइन लगा दी और बाई फॉल से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया |
तन्नू का पहला मुकाबला उक्रैन की पहलवान Yelyzaveta KULAKIVSKA के साथ हुआ इस मुकाबले में तन्नू ने एकतरफा 10-0 से जित हासिल की |
उसके बाद तन्नू का क्वार्टरफईनल मुकाबला USA की पहलवान Angelina Marie DILL (USA) के साथ हुआ इस मुकाबले में तन्नू ने USA की पहलवान को 13-0 के बड़े मार्जिन से हराकर सेमीफइनल में जगह पक्की कर ली|
अब तन्नू का सेमीफइनल मुकाबला कज़ाकिस्तान की पहलवान Aida ALZHANOVA (KAZ) के साथ होना था पर यह इतना आसान नहीं था क्योकि कजाकिस्तान की पहलवान अच्छी फॉर्म में दिख रही थी वह क्वार्टरफईनल में रसिया की पहलवान को हराकर आयी थी पर यहाँ भी वही हुआ तन्नू ने कजाकिस्तान की पहलवान को एक पॉइंट भी नहीं लेने दिया और एकतरफा 8-0 बाई फाल से मुकाबला जित लिया |

अब उनका फाइनल मुकाबला गोल्ड के लिए बेलारूस की पहलवान के साथ था इसमें पहले हाफ में तन्नू ने तीन पॉइंट लिए और विरोधी पहलवान एक पॉइंट लेने में भी नाकामयाब रही उसके बाद अगले राउंड में 8 पॉइंट और लेकर बाई फॉल से मुकाबला जित कर इतिहास रच दिया और भारत को मिली एक नई वर्ल्ड चैंपियन |